मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी, मंडलायुक्त और डीएम ने पुरानी मंडी चौराहा का निरीक्षण किया

जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजगंज के पुरानी मंडी चौराहा स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनकी प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और डीएम भानु चंद्र गोस्वमी ने पुरानी मंडी चौराहा का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रतिमा की साज-सज्जा के साथ पट्टिकाओं पर अंकित सूचना का बारीकी से निरीक्षण कर लिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की गलती न हो पाए। उन्होंने मंच और मीडिया गैलरी की जगह देखी और कुर्सियों को सही से लगाने के साथ मोबाइल टायलेट की व्यवस्था के लिए कहा। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए उन्होंने रूट पर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसीपी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो के यात्रियों को इस कार्यक्रम के दौरान कोई दिक्कत न हो। वाहन पार्किंग के लिए जगह चयनित करें और साइनेज लगाएं। इस दौरान विधायक जीएस धर्मेश, एसीपी केशव चौधरी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, एडीएम प्रशांत तिवारी, डीएफओ आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे।

विधायक के खिलाफ आक्रोश
तैलिक महासंघ आगरा की बैठक राठौर मंदिर, तुलसी नगर में हुई, जिसकी अध्यक्षता भवानी सिंह राठौर ने की। तय किया गया कि राठौर समाज के सभी लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने विधायक डॉ. जीएस धर्मेश को लेकर नाराजगी जताई। समाज के लोगों ने कहा कि अगले चुनाव में उनका टिकट न काटा गया तो समाज विरोध करेगा। उन्होंने राठौर समाज के पूर्व राज्यमंत्री शिव कुमार राठौर की प्रतिमा गोबर चौकी चौराहे पर लगाने का संकल्प लिया और कहा कि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश का नाम लोकार्पण पट्टिका पर होना चाहिए था। बैठक में देवेंद्र राठौर, कमल राठौर, साक्षी राठौर, शिव शंकर, राम कुमार, सिद्दो लाल, चंदन सिंह, डीसी राठौर, अशोक राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *