दून अस्पताल में सुरक्षा की समस्या गंभीर, इमरजेंसी में पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद चुनौती बरकरार

दून अस्पताल की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। रेजीडेंट डाक्टर्स ने स्वास्थ्य सचिव से दून अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने को कहा। दून अस्पताल में सुरक्षा का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने डीजीपी को पत्र भेजकर दून अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए कहा है। उधर इमरजेंसी में चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा दून अस्पताल प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव के पत्र के बाद बुधवार को एसएसपी के निर्देशानुसार दो पुलिस कर्मियों की तैनाती इमरजेंसी में कर दी गई है।

दून अस्पताल की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। रेजीडेंट डाक्टर्स ने स्वास्थ्य सचिव से दून अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने को कहा। इसके बाद सुरक्षा इंतजामों में बढ़ोतरी भी की गई। इस बीच बीते सोमवार रात एक रोगी के साथ 40 से 50 लोग प्लास्टर रूम में घुस आए। इन्हें इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मी बाहर नहीं कर पाए। अस्पताल प्रबंधन के लिए रोगियों की चिकित्सा के साथ-साथ चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा चुनौती बनता जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार दून अस्पताल में दो सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इनकी ड्यूटी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे व रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक रहेगी। इमरजेंसी प्रभारी एनएस बिष्ट ने बताया कि इमरजेंसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियाें का भी रोस्टर बनवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *