उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर कमेडा और नंदप्रयाग में फंसे 2000 से अधिक तीर्थयात्रियों और आम लोगों को राहत मिली है। प्रशासन ने मार्ग को सुचारू कर दिया है और यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा और नंदप्रयाग में लगातार भूस्खलन और पहाडी से पत्थर गिरने के कारण सड़क को सुचारू करने में व्यवधान हुआ है, हालांकि नंदप्रयाग में बाईपास से आवाजाही सुचारू है। जबकि कमेडा में मार्ग को सुचारू कर दिया गया है। दो हजार से अधिक तीर्थयात्री व आमजन हाईवे खोलने का इंतजार कर रहे थे। मार्ग खुलने के बाद वह अपने गंतव्यम के लिए रवाना हुए। आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया है कि कड़ी मेहनत कर बंद चल रहे मार्ग को खुलवाया गया है, यात्रियों के भोजन की भी व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई थी।