देहरादून:- प्रदेश के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में कहीं–कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं सुबह की शुरूआत देहरादून में रिमझिम बारिश के साथ हुई।
बुधवार गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार से एक बार फिर खुलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मंगलवार को दून में दोपहर तक धूप खिली रही। दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में एक से दौ दौर तेज बौछारें पड़ी, हालांकि इसके बाद फिर धूप खिली।