नैनीताल शहर में डोला भ्रमण के दौरान स्थानीय युवाओं की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।
रविवार दोपहर मां नंदा सुनंदा का डोला जब लोअर माल रोड में शिव मंदिर के आगे पहुंचा तो एकाएक जयकारे के साथ आगे भीड़ बढ़ी तो सड़क किनारे चार युवा पर्यटक धक्का लगने से झील में जा गिरे, इसमें एक युवती भी शामिल थी।