DAV कॉलेज में चुनावी हलचल के बीच पथराव की घटना, पुलिस ने कई युवाओं को हिरासत में लिया

देहरादून:- राज्य के सबसे बड़े महाविद्यालय DAV कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की आहट के साथ ही साथ गुटों में टकराव भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़क के बाद पथराव हुआ जिसमें जमकर ईट पत्थर चले हैं, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुका है और कई उत्पात मचाने युवाओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। पथराव के पीछे असल वजह क्या है यह भी साथ नहीं हो पाया है लेकिन दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई पुराने समय से चली आ रही है।

दवा है कि कॉलेज में सत्ता प्राप्त करने के लिए संघर्ष हो रहा है वही मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि माहौल बिगड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। हर हाल में दोषियों के विरुद्ध पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा साथ ही साथ शहर की आबो हवा सुरक्षित रखने के लिए दून पुलिस पूरी तरहतत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *