दिल का दौरा पड़ने से हरिद्वार पुलिस के इंस्पेक्टर “खजान” का हुआ आकस्मिक निधन
✳️ निधन की खबर सुन जनपद पुलिस में शोक की लहर
✳️ वर्तमान में जनपद हरिद्वार से प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन की सतर्कता सैल में थे नियुक्त
वर्ष 2002 में उ0नि0 पद पर भर्ती होकर उत्तराखण्ड पुलिस का अंग बने हरिद्वार पुलिस के निरीक्षक खजान सिंह चौहान का कल देर रात दिनांक 23.09.2024 को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया।
वर्ष 2020 में निरीक्षक पद पर पद्दोन्नत होने के पश्चात मार्च 2024 से उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लि0 की सतर्कता सैल में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे स्वर्गीय खजान सिंह मूल रूप से जनपद देहरादून के निवासी थे।
इनके निधन पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।