उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के अभियान में ऊधमसिंहनगर पुलिस का सख्त एक्शन

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 19.10.24 की सांय में दौराने सघन वाहन चैकिग मे शंकर फार्म कट के पास से एक कार बैगनार रजि0 न0 UP 14 CF 9528 को पकडा तथा कार मे सवार लोगों को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियो से कुल o1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर आज सितारगंज में देने जाना बताया गया ,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुर्शीद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है अभियुक्तो से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि रिफाकत का अधिकतर बडी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहा से स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 03 करोड से अधिक है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0
2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर
बरामदगी
1- 1.58 किलोग्राम स्मैक
2- कार वैगनआर रजि0 न0 UP 14 CF 9528
गिरफ्तार अभियुक्त
1- सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 से 353 ग्राम स्मैक
2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर से 355 ग्राम स्मैक
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर से 350 ग्राम स्मैक ।
वांछित अभि0
1- रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रिफाकत के विरुद्ध थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश में 15 अभियोग पंजीकृत है।
FIR NO 493 /2009 u/s 147/148/308/323/324/506 IPC
FIR NO 683/10 U/S 302/201 IPC
FIR NO 989/2012 U/S 8/21 NDPS ACT
FIR NO 295/17 U/S 8/21 NDPS ACT
FIR NO 230/19 U/S 8/21 NDPS ACT
FIR NO 378/19 U/S 147/148/149/302/34 IPC
FIR NO 27/20 U/S 147/354/323/452/504/506 IPC
FIR NO 62/20 U/S 147/323/366 IPC
FIR NO 236/21 17 U/S 8/21/29/61 NDPS ACT
FIR NO 362/23 U/S 8/21/29 NDPS ACT
FIR NO 143/23 U/S 8/21/29 NDPS ACT
FIR NO 1091/21 U/S 8/21/29 NDPS ACT
FIR NO 1043/21 U/S 8/21/29 NDPS ACT
FIR NO 252/15 U/S 13 G ACT
FIR NO 81/24 U/S 2/3 GANGESTER ACT
2- खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर के विरुद्ध 03 अभियोग NDPS ACT के पंजीकृत है जिनकी जानकारी की जा रही है।
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर के विरुद्ध 01 अभियोग NDPS ACT के पंजीकृत होना प्रकाश में आया है जिसकी जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम:-
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट ,
उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा , उ0नि0 रिनी चौहान , हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त, म0का0 ममता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *