अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस चालक ने दुर्घटना से बचाई 15 यात्रियों की जान

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में केमू की बस चालक की सूझबूझ से 15 यात्रियों की जान बच गई। ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के साथ ही सामने से आ रहे एक वाहन से बचते हुए चालक ने बस को सड़क किनारे की ओर उतार दिया। ऐसे में बाइक सवार भी बस की चपेट में आने से बच गया। हालांकि वह मामूली रूप से चोटिल हुआ है।

चौकी पुलिस खैरना की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी जुटाई। हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम खुलवा कर यातायात भी सुचारु करवाया। सोमवार को चिलियानौला, रानीखेत निवासी कुंदन आर्या बागेश्वर से बस में 15 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुए।

हाईवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में पहुंचे कि पीछे से एकाएक बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आगे की ओर निकलने लगा। इतने में सामने से आ रहे वाहन से बचने को बाइक सवार बस से टकरा गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कुंदन ने बस को सड़क के किनारे की ओर उतार दिया।इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। गनीमत रही कि बस सामने से आ रहे वाहन से टकराकर पलटने से बच गई। सूचना पर चौकी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में चोटिल बाइक सवार दोनों युवकों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया।

काशीपुर मार्ग पर सोमवार को बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। चालक की तबीयत बिगड़ने की वजह से रामनगर से गुरुग्राम जा रही रोडवेज डिपो की बस हल्दुवा में सड़क किनारे झाड़यों में घुसकर पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। एक यात्री मामूली रूप से चोटिल है। बाकी किसी को चोट नहीं आई है।

हादसे के बाद यात्री बुरी तरह सहमे नजर आए। बाद में पुलिस ने दूसरी बस मंगाकर यात्रियों को आगे रवाना किया। रामनगर डिपो की यात्री बस सुबह साढ़े दस बजे गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी।

बस को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जटपुरा निवासी संविदा चालक शाहिद अली चला रहे थे। बस जैसे ही दस किलोमीटर दूर हलदुवा क्षेत्र में पहुंची, शाहिद की अचानक चक्कर आने से तबीयत बिगड़ गई। शाहिद बस से नियंत्रण खो बैठे।

ऐसे में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस एक पेड़ से टकराकर रुक गई। बस में यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहत और बचाव के लिए राहगीर तत्काल मौके की ओर दौड़ पड़े। बुरी तरह सहमे यात्रियों को दरवाजे व खिड़की से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *