चित्रकूट से दर्शन कर रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी लखनऊ जा रहे थे। बबेरू कस्बे में उनकी कार पहुंची तो उनकी नजर सड़क किनारे की चोक नालियों और गंदगी के ढेर पर पड़ गई। उन्होंने कार मुख्य चौराहे पर रुकवा दी। ईओ को मौके पर बुलवाया और कड़ी फटकार लगाई। 10 दिन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी।
उन्होंने नगर पंचायत ईओ ब्रजकिशोर सिंह से कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान को नगर पंचायत से चुनौती मिल रही है। चारों ओर गंदगी है। नालियां चोक हैं और गंदा पानी इधर-उधर बह रहा है। ईओ को ले जाकर चोक नालियां दिखाई। चेतावनी दी कि 10 दिन के अंदर नालियों की सफाई कराने के साथ ही कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। लगभग 20 मिनट वह पर रुके रहे। नगर पंचायत के बड़े बाबू दिनेश सिंह, मुकेश और अन्य लोग मौजूद रहे।