देहरादून:- शादियों के सीजन में पुलिस की ओर से यातायात-व्यवस्था को लेकर कोई कार्ययोजना न बनाने के कारण बुधवार को एक बार फिर पूरा शहर यातायात जाम की चपेट में आ गया। देर शाम से लेकर रात तक शहर की मुख्य सड़कों से लेकर बाईपास तक पूरी तरह पैक रहे और वाहन रेंगते हुए चलते रहे।
हरिद्वार बाईपास पर तो स्थिति यह हुई कि आइएसबीटी से जोगीवाला तक करीब नौ किमी की दूरी तय करने में वाहनों को दो से तीन घंटे का समय लग गया, जबकि सामान्य स्थिति में यह दूरी 20 से 25 मिनट में तय की जाती है। जाम के कुछ ऐसे ही हालात, शिमला बाईपास, सहारनपुर रोड, राजपुर रोड व चकराता रोड पर भी रहे। दून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर पंडितवाड़ी से सुद्धोवाला तक जाने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पुलिस पूरी तरह नदारद दिखाई दी।
गत शुक्रवार को भी शादियों के कारण पूरा शहर जाम की भेंट चढ़ गया था और अब बुधवार को भी यही स्थिति हुई। शहर का कोई भी वेडिंग प्वाइंट या बड़ा होटल ऐसा नहीं था जहां शादी-समारोह न आयोजित हुआ हो। बरात सड़कों पर निकलने का सिलसिला देर शाम से जैसे ही शुरू हुआ, सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। रात आठ बजे हालात हुए कि मुख्य सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया।
मुख्य सड़क से लेकर हर चौक-चौराहों तक बराती आतिशबाजी करते रहे और इसके कारण वाहन जाम में फंसते रहे। इसके बावजूद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। पुलिस शहर में अपने उस आदेश का अनुपालन भी नहीं करा पा रही है, जिसमें मुख्य मार्ग पर बरात निकालने से पहले पुलिस से अनुमति लेना जरूरी है।
चूंकि, शहर में अधिकतर वेडिंग प्वाइंट व बड़े होटल मुख्य सड़कों पर ही हैं, ऐसे में बरात निकलने के कारण सड़कों पर यातायात का पहिया थम गया। हरिद्वार रोड, हरिद्वार बाईपास, सहारनपुर रोड, कांवली रोड, ईसी रोड, जीएमएस रोड व जोगीवाला आदि क्षेत्र में तो वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।
हरिद्वार बाईपास पर आइएसबीटी व कारगी चौक से रिस्पना पुल, जोगीवाला और मोहकमपुर तक करीब दस किमी तक यातायात जाम की स्थिति रही। लोग दो से तीन घंटे तक जाम में फंसे रहे, लेकिन वहां पुलिस ने जाम खुलवाने का कोई प्रयास नहीं किया। रात करीब दस बजे तक भी हरिद्वार मार्ग पर यातायात सुचारु नहीं हुआ था। इसके अलावा दून-पांवटा राजमार्ग से लेकर सहारनपुर रोड व मसूरी रोड पर यातायात का पहिया थमा रहा।
हरिद्वार बाईपास पर अकसर लगने वाले यातायात जाम के कारण इससे सटे इलाकों में रहने वाले हजारों की संख्या में स्थानीय लोग परेशानी झेलने को मजबूर हो चुके हैं। शहर की बड़ी आबादी हरिद्वार बाईपास से सटे बंजारावाला, मोथरोवाला, कारगी, सरस्वती विहार, बंगाली कोठी, टर्नर रोड और हरिद्वार रोड पर जोगीवाला, नत्थनपुर आदि क्षेत्रों में रहती है। शहर के मुख्य हिस्सों के बीच आवागमन के लिए बाईपास बड़ा माध्यम है।