बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के बुखारा निवासी 20 वर्षीय युवक मोहम्मद कासिम की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके तहेरे भाई ने बताया कि रविवार शाम कासिम बाइक से अपने दोस्त साजिद के साथ चावड़ मुड़िया गया था। वहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर दोनों दोस्त घर लौट रहे थे। एयरफोर्स गेट के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोहम्मद कासिम की मौके पर ही मौत हो गई। साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाया। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। क़ासिम चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर का था। वह कारपेंटिंग करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।