पत्नी से हुई कहासुनी के बाद 11 दिसंबर की देर शाम युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सक मृत घोषित कर दिया। पति की मौत से पत्नी की हालत भी बिगड़ गई।
कोतवाली हाथरस गेट के गांव नगला भूरा निवासी दीपक फर्नीचर का काम करता था। उसकी हाथरस जंक्शन कोतवाली के गांव महौ में शादी थी। वह शादी में गया था। वहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी। दीपक ने अपनी पत्नी से अपने साथ चलने को कहा तो पत्नी ने उससे एक-दो दिन बाद आने की बात कही। इसी को लेकर उसकी अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई।
इस पर दीपक अपने घर आ गया और उसने अपने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने जब उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उसे जिला अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। दीपक ने अपने पीछे दो बच्चों को बिलखते छोड़ा है। पति की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी की भी हालत बिगड़ गई है।