फिरोजाबाद:- हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति की ओर से समुदाय विशेष के लोगों के प्रति जातिगत टिप्पणी करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जस्टिस को निलंबित किए जाने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के द्वारा विशेष समुदाय के लोगों पर जातिगत टिप्पणी किए जाने की निंदा की। उन्होंने शनिवार को जिला मुख्यालय पर जाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र खन्ना को सौंपते हुए ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव, सगीर खान, फिरोज, आदिल, वसीमुद्दीन अंसारी, अकील, वकील खान, अंशुमान चतुर्वेदी, प्रशांत यादव, आज़म खान आदि शामिल थे।