नए साल में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 14 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा 1 जनवरी

उत्तर प्रदेश:- जनवरी में पिछले 14 साल में बुधवार का दिन सबसे सर्द रहा है। सुबह के समय पाले और बर्फीली हवा ने ठंड और बढ़ा दी। पूरे प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा शहर रहा। अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस व रात का 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से शहरवासी हलकान हैं। शाम होते-होते सर्दी पूरे चरम पर दिखाई दी। लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का ने बताया कि बुधवार का दिन कोल्ड डे कंडीशन में गुजरा। जब तापमान 15 डिग्री या 15 डिग्री से नीचे आ जाए और उसके आसपास रहे तो वह कोल्ड डे कंडीशन रहती है। इस समय वेस्ट यूपी में तापमान नीचे चल रहा है, जिस कारण से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। अभी दो दिन तक ठंड का असर ऐसे ही रहेगा। पांच दिन से मेरठ का एक्यूआई 100 से नीचे चल रहा है। मेरठ की हवा साफ है। बारिश के बाद से प्रदूषण गायब है। बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 98, जयभीमनगर 89, गंगानगर 100, दिल्ली रोड 105, पल्लवपुरम 112, बेगमपुल 95 दर्ज किया गया है। अभी प्रदूषण से दो तीन दिन तक राहत के आसार है। ज्यादा बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं।

माैसम विशेषज्ञों की मानें तो 6 जनवरी से फिर मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। माैसम विशेषज्ञ प्रचंड सर्दी की संभावना जता रहे हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में फिलहाल सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *