घने कोहरे के चलते शुक्रवार की रात करीब 02:00 बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर एक के बाद एक छह कारें आपस में टकरा गईं। दुर्घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाड़ियों के एयरबैग खुलने से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। हालांकि गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में जौनपुर व वाराणसी के लोग शामिल हैं। गुरुवार की रात से ही कोहरे के चलते लखनऊ- वाराणसी फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा। पहली घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। भोर में करीब 02:00 बजे लखनऊ- वाराणसी फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास के नजदीक एक कार अभियाकला डायवर्जन बोर्ड से टकरा गई। कार सवार यात्रियों को वाराणसी से लखनऊ एयरपोर्ट ले जाया जा रहा था जिसके बाद चालक ने खराब कार को इंडीकेटर जलाकर डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ी कर दिया। रात में ही कार सवार रामाश्रय, जयकीर्ति, श्री देव सहित छह लोग रोडवेज बस से लखनऊ एयरपोर्ट को चले गए।
दूसरी घटना सुबह करीब 07:00 बजे की है। कोहरे के चलते जौनपुर से लखनऊ जा रही दो कारें अभियाकला डायवर्जन स्थल पर अनियंत्रित होकर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गईं।
दोनों कारों पर सवार जौनपुर के शहर निवासी मुन्ना पांडेय, आशीष, वैभव और हर्षित सहित छह लोग घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया।
तीसरी घटना में रात को ही लखनऊ की ओर से आ रही दो गाड़ियां महानपुर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गईं जिन पर सवार चालक सहित चार लोग चोटिल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भेजवाया है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिह ने बताया कि घटना की जानकारी नही है, थाने पर सूचना या कोई तहरीर नहीं दी गई है।