अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के फिरदौस नगर में 4 जनवरी को कोहरे के कारण एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला किला निवासी वसीम (19) पुत्र जमालुद्दीन 4 जनवरी सुबह अपनी बहन नूर फातिमा के घर बहीद नगर से बाइक से लौट रहा था। रास्ते में कोहरे में फिरदाैस नगर के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक के पहिए के नीचे आकर उसकी मौत हो गई। वसीम अपने परिवार में आठ बहन- भाइयों में सबसे छोटा था। सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।