बदला मौसम: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में बारिश और कोहरे से मौसम और सर्द हुआ

उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली। मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल और औली में समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है, तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही सर्द हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया है। उधर, नैनीताल में इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ।

धामों में सफेद चादर, वाहनों की आवाजाही बंद

चमोली जिले में फिर मौसम ने करवट बदली है और बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बंद हो गया है जबकि चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। मलारी हाईवे पर भी भापकुंड से आगे सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। यहां छोटे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

वहीं औली सड़क पर भी बर्फ में वाहन फिसल रहे हैं। शनिवार को दोपहर बाद मौसम खराब हो गया था। देर रात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हुई जो रविवार को भी जारी रही। सुबह से ही निजमुला घाटी के साथ ही नंदानगर, पोखरी और ज्योतिर्मठ क्षेत्र के गांवों में भी बारिश हुई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे।

केदारनाथ में एक फीट तक ताजी बर्फ गिरी

केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी होती रही और लगभग एक फीट तक ताजी बर्फ गिरी। धाम में पहले से लगभग सवा फीट तक बर्फ है। लगातार खराब मौसम के कारण धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है।

रविवार को केदारनाथ में सुबह 10 बजे से धाम में बर्फबारी शुरू हुई जो दिनभर जारी रही। इस दौरान केदारनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी होती रही और केदारपुरी में घना कोहरा छाया रहा। धाम में मौजूद सेवानिवृत्त कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार देर रात को भी केदारनाथ में बर्फबारी हुई थी। धाम में पहले से ही लगभग एक फीट बर्फ थी अब एक फीट तक ताजी बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य बंद हैं। द्वितीय केदार, तृतीय केदार सहित चोपता, चंद्रशिला, कालीशिला, हरियाली डांडा में भी बर्फबारी हुई है। वहीं, केदारघाटी सहित जनपद के अन्य निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।

कोहरे का येलो अलर्ट

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। आज मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *