सड़क किनारे दो युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप, सिर में गोली और बाइक-मोबाइल बरामद।

सारण जिले के छपरा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जलालपुर थाना क्षेत्र के मखनपुरा गांव में दो युवकों के शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिनके सिर में नजदीक से गोली मारी गई थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस शुरुआती तौर पर इस हत्याकांड पर ज्यादा बोलने से बच रही है, लेकिन क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

शव के पास मिली बाइक और स्मार्टफोन
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शवों के पास एक मोटरसाइकिल और एक स्मार्टफोन भी बरामद हुआ है। इन सामानों को पुलिस या ग्रामीणों ने हाथ नहीं लगाया, क्योंकि डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा था। गांव के लोगों का मानना है कि दोनों युवक किसी परिचित के साथ तालाब के पास पहुंचे होंगे, जहां किसी बात पर विवाद हुआ होगा और फिर हाथ बांधकर नजदीक से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या लूटपाट की नीयत से नहीं की गई, क्योंकि बाइक और मोबाइल वहीं पड़े मिले।

पुलिस ने गठित की एसआईटी
पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पुष्टि की है कि मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के निवासी फारुख (पुत्र ईद मोहम्मद) और अशरफ (पुत्र सकरीद) के रूप में हुई है। दोनों शव जलालपुर थाना क्षेत्र के मखनपुरा चंवर में मिले। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है, जो हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और घटना के त्वरित खुलासे पर काम करेगा।

इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मृतकों के कॉल रिकॉर्ड की जांच करने में जुटी है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। यह डबल मर्डर व्यक्तिगत दुश्मनी, आपसी विवाद या गैंगवार से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और ग्रामीणों में डर और आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *