भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने न्यूजीलैंड को रविवार को फाइनल में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए। उनकी कप्तानी में यह टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता। स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया। रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट प्रशंसकों ने कश्मीर में जश्न मनाया। लोगों भारत का झंडा लेकर सड़कों पर जश्न मनाया। कई प्रशंसकों के हाथ में विराट कोहली की तस्वीर भी थी।  चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी चैंपियन। वाह! इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि लहरा दिया तिरंगा। शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैंपियंस का अभिनंदन।देशभर में लोग खुद को घरों में रोक नहीं पाए। फैंस सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए। इस बीच नीता अंबानी ने कहा कि भारत के लिए गौरवमयी और ऐतिहासिक पल। टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर विश्व स्तर पर देश का परचम लहराने पर बधाई। यह सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि एक अरब सपनों की और देश के गौरव की जीत है। भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है। जय हिंद।

जय शाह ने कहा कि आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन। रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाते हुए शानदार कप्तानी की। माइकल वॉन ने कहा कि ईमानदारी से मानना पड़ेगा कि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े अंतर से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वे जीत के हकदार थे। टी20 चैंपियन और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता। अब बाकियों को उनके बराबर आना है। अभिषेक बच्चन ने कहा कि ट्रॉफी घर आ रही है। कौशल, दृढता और जुनून की बेमिसाल बानगी दी टीम इंडिया ने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *