नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के लिए इस बार होली का त्योहार काफी खास रहा है। बिटिया के साथ यह उनकी पहली होली जो है। बीते वर्ष अक्तूबर में मसाबा मां बनीं और पहली संतान के रूप में बिटिया का स्वागत किया। घर में बेटी के आने से उनकी जिंदगी में खुशियों के रंग जुड़ गए हैं। होली पर उन्होंने बेटी के साथ पहली होली खास अंदाज में मनाई।
मसाबा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बिटिया मातारा के साथ ( Matara) के साथ पहली होली के जश्न की झलकियां शेयर की हैं। उन्होंने ईको फ्रेंडली अंदाज में बिटिया के साथ होली खेली। मसाबा ने मातारा की झलक शेयर की है। हालांकि, तस्वीर में बेबी गर्ल का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन, यह देखा जा सकता है कि बेटी के साथ मसाबा ने फूलों से होली खेली है। मसाबा ने पोस्ट के साथ लिखा है, ‘मातारा की पहली होली फूलों वाली’। आगे लिखा है, ‘कढ़ी चावल, आलू भिंडी, चने और मिर्च का अचार। आप सभी को होली की शुभकामनाएं। आज कम से कम तीन प्लेट चाट जरूर खाएं’। बता दें कि मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्तूबर 2024 को बेटी का स्वागत किया। बता दें कि मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं।