अमित शाह का पटना दौरा, भाजपा नेताओं के साथ बैठक और सहकारिता विभाग समारोह को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे आज बिहार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार बिहार आ रही है। अमित शाह की यह यात्रा विधानसभा चुनाव को जोड़ देख जा रहा है। गृह मंत्री शनिवार शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से सीधे भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय जाएंगे। यहां वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करेंगे।

बापू सभागार में गृह मंत्री 823 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। यहां बिहार के 5350 पैक्स, मत्स्यजीवी और बुनकर सहयोग समितियों, 1000 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों, 300 ब्लॉक लेवल सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों और 300 हैंडलूम वीवर्स समितियों के प्रमुख मौजूद रहेंगे।

पटना में कार्यक्रम समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज जाएंगे। यहां पर वह सभा को संबोधित करेंगे। बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कार्यकर्ताओं को संगठन का सूत्र दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की शक्ति के बल पर केंद्रीय गृह मंत्री की एक बड़ी रैली आयोजित करनी है, ताकि गोपालगंज का संदेश बिहार सहित पूरे देश में जाये। उन्होंने बूथ, मंडल और जिला स्तर के सभी पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से रैली की तैयारी में पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *