प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ में छिंदवाड़ा की महिलाओं के महुआ बिस्किट नवाचार पर जोरदार समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में छिंदवाड़ा की महिलाओं द्वारा महुआ के फूलों से बनाए जा रहे बिस्किट और कुकीज़ के नवाचार की सराहना की। इस उल्लेख से स्थानीय महिलाओं में उत्साह है, जिन्होंने इस पहल के माध्यम से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। यह उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने प्रधानमंत्री को महुआ के बिस्किट और फूलों से बने प्राकृतिक रंग भेंट किए थे, जो स्थानीय महिलाओं के उद्यमशीलता के प्रयासों को दर्शाते हैं। सांसद साहू ने इस भेंट के माध्यम से छिंदवाड़ा की सांस्कृतिक और आर्थिक पहल को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया।

महुआ के फूल, जो परंपरागत रूप से विभिन्न उपयोगों के लिए जाने जाते हैं, अब स्थानीय महिलाओं के नवाचार से स्वास्थ्यवर्धक बिस्किट और कुकीज़ के रूप में परिवर्तित हो रहे हैं। यह पहल न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनी है, बल्कि स्थानीय संसाधनों के मूल्यवर्धन का उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में इस पहल की सराहना किए जाने से स्थानीय महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। वे अब अपने उत्पादों को और विस्तारित करने तथा नए बाजारों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित हुई हैं। इस मान्यता से उन्हें अपने उद्यम को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रोत्साहन मिला है। संस्था की देवकी चौरे ने बताया कि पिछले दिनों हमने सांसद विवेक बंटी साहू को महुए के बिस्किट कुकीज भेंट किए थे। इसके बाद दिल्ली में सांसद साहू ने प्रधानमंत्री को महुए के बिस्किट भेंट किए थे। आज मन की बात में पीएम ने हमारे नवाचार की चर्चा की इससे हमको बहुत खुशी हुई। सरकार कुछ ऐसे प्रयास करे जिससे हमारा काम और आगे बढ़ सके।आमतौर पर हमारे यहां महुए का गलत प्रयोग जैसे शराब बनाने में होता था इसलिए हमारे मन में आया कि महुए से बिस्किट,लड्डू बनाने का काम शुरू किया। उससे शरीर के जोड़ों और घुटनों का दर्द दूर होता है। हमको एक कंपनी ने सीएसआर से बिस्किट बनाने के लिए ओवन सहित तीन मशीनें दी हैं। हमारे उत्पाद को जिला प्रशासन द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म में उपलब्ध कराने के बाद मांग जबलपुर, दिल्ली, नागपुर जैसे बड़े शहरों में बढ़ी है। हमारी आय 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह हो गई है और भी महिलाएं इससे जुड़ रही हैं।सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि आज पीएम मोदी ने मन की बात में छिंदवाड़ा की आदिवासी महिलाओं के नवाचार की तारीफ है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद हूं। राजाखोह की आदिवासी बहनों का नवाचार अनुकरणीय है। पीएम मोदी ने मन की बात में छिंदवाड़ा की बहनों का उल्लेख कर उनका हौसला बढ़ाया है। निश्चित तौर पर महिलाओं के सपने साकार होंगे और बहनें लखपति बनेंगी। मेयर विक्रम अहाके ने कहा कि छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने पिछले दिनों पीएम मोदी को प्राकृतिक गुलाल और महुए की बिस्किट और गुलाल भेंट की थी। आज पीएम मोदी ने मन की बात में हमारे गांव की महिलाओं की चर्चा करके उनका हौसला बढ़ाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *