कुल्लू में देर रात बड़ा हादसा, मैंगलोर पुल गिरने से हाईवे 305 बंद

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हाईवे 305 को जोड़ने वाला बंजार का मैंगलोर पुल गिर गया है। जिस कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल पर गुजरने से हाईवे का पुल धराशाही हो गया है। घटना शुक्रवार रात 3:30 बजे की बताई जा रही है।

डीडीएमए कुल्लू के अनुसार, एसडीओ बंजार (एनएच-305) टहल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। जानकारी के अनुसार, यह पुल 1980 के आसपास बनाया गया था और यही मंडी और कुल्लू की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की बात कर रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसमें कई दिन लग सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *