राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं आर्य
बता दें कांग्रेस में शामिल हुए ओम प्रकाश आर्य उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से पुलिस उपाधिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. 2017 में आर्य को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. आर्या चार विषयों, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, एमबीए एचआर और एम.एड में स्नातकोत्तर हैं. आर्य 1988 में उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और 2021 में सेवानिवृत्त हुए.
धस्माना ने दिलाई सदस्यता
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आर्य को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया. ओम प्रकाश आर्य ने सूर्यकांत धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों पर चलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.