योगी आदित्यनाथ ने कुंदरकी उपचुनाव में सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘सपा के झंडे वाली गाड़ी होगी गुंडा’

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा पर गुंडाराज को बढ़ावा देने और अपराधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। भदासना गांव में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गाड़ी में दिखे सपा का झंडा-वह होगा गुंडा। उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच यह धारणा बन गई है कि जहां दिखे सपाई- वहां बेटियां घबराई।
अपराधियों का संरक्षण और सपा का असली चेहरा
मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर किसी को सपा का असली चेहरा देखना है तो अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को देखें। जहां सपा के नेताओं ने महिलाओं के साथ गलत हरकत की। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का घोषित पदाधिकारी तक बेटियों के साथ अनुचित व्यवहार करता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर बातों से काम नहीं चलेगा तो इन गुंडों को लातों से ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं है। सपा के इस चरित्र को सख्ती से सुधारने की आवश्यकता है।
नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा’ का नारा
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा, नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं सहन किया जाएगा और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
भेदभाव रहित योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, यूपी में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया। सरकारी नौकरियों से लेकर मकान, गैस सिलिंडर, राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।
मुरादाबाद के ब्रास उद्योग का विकास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के ब्रास उद्योग के विकास का भी उल्लेख किया और कहा कि 2017 से पहले यह उद्योग ठप था, लेकिन अब इसका कारोबार 16 से 18 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद का ब्रास उद्योग प्रदेश की शान है, जिसका सामान अब विदेशों में भी जाता है।
कुंदरकी का चुनाव महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कुंदरकी उपचुनाव को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और जनता से भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत देशभर में विकास कार्य किए गए हैं।
गंगा स्नान की छुट्टी पर सपा के पेट में होता है दर्द
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईद का चांद न दिखने पर अगले दिन छुट्टी हो जाती है, लेकिन गंगा स्नान के लिए छुट्टी घोषित होने पर सपा के नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है।

सीएम ने कहा कि सपा हर अच्छे काम का विरोध करती है। उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गों का सम्मान करते हुए 13 के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है। योगी ने कहा कि राज्य में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।

हर समुदाय को अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी – होली, दिवाली की तरह ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही, सीएम ने सपा और कांग्रेस के बीच संबंधों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों के बीच “तलाक” हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने सपा से कहा है कि अपनी “हद में रहें” और यूपी से बाहर न निकलें।
चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कॉलेज परिसर में ही बैठक की। इसमें चुनाव की तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
डीआईजी, एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर काॅलेज परिसर की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रही। बृहस्पतिवार को डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद ने हवाई अड्डा और जनसभा स्थल की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर खड़ंजा भी बिछाए जाने का कार्य चलता रात तक चला। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *