कान फिल्म फेस्टिवल 2025: नैंसी त्यागी के सेल्फ-डिजाइन गाउन ने जीता सबका दिल

दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। नैंसी लगातार दूसरी बार कान में उतरी हैं। खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरते ही नैंसी का लुक वायरल हो गया। नैंसी के लुक की सबसे खास बात ये है कि नैंसी खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं। अब उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है।

पिछली बार की तरह इस बार भी नैंसी खुद से डिजाइन किए हुए एक खूबसूरत लाइट ब्लू गाउन में नजर आईं। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी। गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिजाइन के साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल नैंसी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। नैन्सी के लुक को स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन के साथ पूरा किया गया। उनके मेकअप लुक में सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल थे। लगातार दूसरी बार अपने कान में पहुंचने पर नैंसी ने खुशी जताते हुए अपनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में नैंसी ने लिखा है, “फिर से कान, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं।” नैंसी ने पिछले साल कान में अपना डेब्यू किया था। तब उनका लुक काफी चर्चा में रहा था क्योंकि उसे नैंसी ने खुद से तैयार किया था। खूबसूरत गुलाबी गाउन में नैंसी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इस गाउन को नैंसी ने खुद तैयार किया था। इसके बारे में जानकारी देते हुए नैंसी ने बताया था कि गाउन को बनाने में 30 दिन लगे, 1000 मीटर कपड़ा बना और इसका वजन 20 किलोग्राम से अधिक था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *