उत्तराखंड सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन यातायात पुलिस चारधाम यात्रा को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रहा है। वहीं बीते दिन यातायात पुलिस की सक्रियता के कारण उत्तरकाशी में मध्य प्रदेश के 40 तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटना होने से बची। बड़कोट से देवीधार करीब 60 किलोमीटर तक बस चालक ने शराब के नशे में धुत होकर बस चलाई।
इस बीच बड़कोट दोबाटा, ब्रह्मखाल और धरासू बैंड में तैनात पुलिस कर्मियों ने संबंधित चालक की जांच नहीं की। गंगोत्री हाईवे पर देवीधार के पास शराबी चालक पकड़ में आया। पुलिस ने बस का सीज कर चालक को हिरासत में लिया और चालक का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की। कोतवाली पुलिस ने चालक के विरुद्ध 185 पुलिस एक्ट और एमवी एक्ट में मुकदमा किया।
यातायात पुलिस ने एल्कोमीटर से जांच की तो चालक के शरीर में 158.8 एमएल एल्कोहल पाया गया। पुलिस ने चालक से पूछता की तो चालक ने बताया कि रात को उसने अधिक शराब पी थी। जिससे हैंगओवर हो गया था, हैंगओवर उतारने के लिए उसने पी है।
पुलिस ने चालक की सीट के आसपास की जांच की तो शीतल पेय की एक बोतल में शीतल पेय के साथ शराब मिली। यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने मोटर मालिक शहनवाज से सम्पर्क किया। तीर्थयात्रियों को दूसरे चालक व बस की व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए। पुलिस ने संबंधित बस के तीर्थ यात्रियों को फिलहाल कैलास आश्रम उत्तरकाशी में रुकवाया है। तीर्थयात्रियों ने बताया कि उन्होंने बस को ऋषिकेश से बुक की थी। यह रास्ते में भी अनियंत्रित तरीके से बस चला रहा था। हम इस बस चालक के साथ बिल्कुल भी यात्रा नहीं करेंगे।
यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने बताया कि आरोपित चालक इंद्र सिंह चौहान निवासी कालसी देहरादून का है। इसका लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। बस मालिक को चालक व बस के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। शराब के नशे में तीर्थयात्रियों से भारी बस को चलाने वाले चालक को एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। यह चालक पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से ही पकड़ में आया है। -अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी