वायनाड की बदहाली पर प्रियंका का रुख: केंद्रीय मंत्री को पत्र, सड़क निर्माण में तेजी पर जोर

वायनाड: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-IV (PMGAY-IV) के तहत वायनाड जिले में सड़क निर्माण कार्यों को गति देने की अपील की है।

अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने बताया कि वायनाड जिले में 331 बस्तियों की पहचान की गई है, जहां अब तक हर मौसम में चलने योग्य सड़कें नहीं हैं। इनमें से केवल कलपेट्टा ब्लॉक की 64 बस्तियों के प्रस्तावों को ही राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना विकास एजेंसी (NRIDA) द्वारा मंजूरी मिली है।

उन्होंने बताया कि केरल राज्य ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (KRRDA) द्वारा इन सभी 331 सड़कों को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। बावजूद इसके, सुल्तान बथेरी, मंथवाड़ी और पनामारम ब्लॉकों की 267 बस्तियों से जुड़े प्रस्ताव अभी भी एनआरआईडीए की ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली (OMMAS) में लंबित हैं।

प्रियंका गांधी ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी निवास करती है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की दिशा-निर्देशों के अनुसार आदिवासी बस्तियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, विशेषकर आकांक्षी ब्लॉकों में।

उन्होंने यह चिंता भी जताई कि योजना की समीक्षा में 25 बस्तियों को गलती से ‘जुड़ा हुआ’ दिखाया गया है, जबकि वे अभी भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि OMMAS सॉफ़्टवेयर में सुधार की अनुमति दी जाए, ताकि बस्तियों की वास्तविक स्थिति सही तरीके से अपडेट हो सके।

सांसद ने एनआरआईडीए की मंजूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर बल देते हुए आग्रह किया कि समीक्षा की जाए, जिससे सभी ब्लॉकों को समान रूप से योजना का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *