जोशीमठ नरसिंह मंदिर मार्ग पर एक बार फिर जलधारा फूट गई है। जल धारा के फूटने से यहां लोगों में दहशत है। पिछले एक घंटे से यहां लगातार पानी बह रहा है।
सचिव आपदा प्रबंधन डा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का इंतजार है। मंत्रालय से अनुमोदन के पश्चात एनडीएमए इसे राज्य सरकार को भेजेगा। इसके आधार पर जोशीमठ शहर का सुरक्षित व असुरक्षित श्रेणी में वर्गीकरण, प्रभावित क्षेत्र का उपचार और प्रभावितों के पुनर्वास जैसे विषयों पर सरकार तेजी से कदम बढ़ाएगी। इसे देखते हुए राज्य सरकार को भी बेसब्री से प्रतीक्षा है। एनडीएमए से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होगी। जोशीमठ बचाने की दिशा और दशा तय होगी।