देहरादून:- देहरादून में प्रदर्शन और पुलिस पर पथराव करने वाले बेरोजगार युवाओं पर मुकदमा पंजीकृत हुआ उनके मुकदमों को अब वापस लिया जा रहा है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा में की है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो बेरोजगार युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगे उनके ही मुकदमे वापस लिए जाएंगे।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने भी मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाठीचार्ज की घटना पर खेद जताया है। बॉबी पवार ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
आपको बता दें कि विगत 9 फरवरी को बेरोजगार युवाओं ने देहरादून के गांधी पार्क के सामने पेपर लीक प्रकरण को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस बल द्वारा लाठीचार्ज किया गया और युवाओं की तरफ से पत्थरबाजी हुई। हालांकि इस पत्थरबाजी में यह साफ नहीं हो पाया यह बेरोजगार युवाओं ने की थी या कोई अराजक तत्व युवाओं के प्रदर्शन में घुस आए और उन्होंने पत्थरबाजी की। इसी बीच 103 युवाओं पर मुकदमा पंजीकृत किए गए।