उत्तराखंड:- सीएम धामी का ये दौरा काफी खास है। उत्तराखंड के विकास के लिए सीएम धामी निवेश के रास्ते खोल रहे हैं। इससे पहले सीएम धामी लंदन जाकर कई महत्वपूर्ण एमओयू साइन कर चुके हैं। अब दुबई में उत्तराखंड की नई पहचान बताने के लिए वह रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगे। वह मंगलवार को दुबई और बुधवार को अबू धाबी में रोड शो करेंगे। इससे पहले वह सोमवार को दुबई में रहने वाले उत्तराखंड वासियों से मुलाकात करेंगे।
उत्तराखंड में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए प्रदेश सरकार देश-विदेश में लगातार रोड शो कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसकी कमान संभाले हुए हैं। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत राज्य में देश-विदेश से 44 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर करार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी के लंदन दौरे में 12500 करोड़ के करार हस्ताक्षरित हुए थे, जबकि दिल्ली में रोड शो के दौरान 19 हजार करोड़ और निवेशक सम्मेलन के कर्टेन रेजर के दौरान 7600 करोड़ के करार हुए थे।