समग्र शिक्षा योजना और पीएम श्री योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों का कायाकल्प होगा तो नए स्कूल व हॉस्टल भी खुलेंगे। इसके लिए केंद्र ने 1296 करोड़ में से 1198.5 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश की 2.65 लाख छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी पैड भी मिलेंगे। शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्रालय के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड बैठक हुई। बैठक में राज्य सरकार की ओर से समग्र शिक्षा के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए 1126 करोड़ के सापेक्ष केंद्र ने 1135 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी। पीएम श्री योजना के तहत 70 करोड़ के प्रस्ताव के सापेक्ष 63.5 करोड़ की स्वीकृति मिली।
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 करोड़ अधिक बजट राज्य के लिए स्वीकृत किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने दिल्ली में हुई बैठक में बताया कि राज्य सरकार इस साल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्कूलों को विकसित कर रही है।
इसके लिए सरकार ने बजट स्वीकृत करते हुए 50 करोड़ की राशि जारी भी कर दी है। बैठक में केंद्र सरकार के सचिव संजय कुमार, अपर सचिव विपिन कुमार, राज्य से सचिव विद्यालीय शिक्षा रविनाथ रमन, राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी, वित्त नियंत्रक हेमंत गंगवार, अपर परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, उप राज्य परियोजना निदेशक मदन मोहन जोशी भी मौजूद रहे।
– पौड़ी के कुटखाल हाईस्कूल का उच्चीकरण कर इंटर कॉलेज बनेगा। हरिद्वार जिले के अलावलपुर और चमोली के बड़गुना में एक-एक हाईस्कूल खुलेगा।
– राज्य में अनाथ व बेसहारा बच्चों के लिए छह नए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास खुलेंगे। जिनमें एक-एक छात्रावास हल्दूचौड़, रामनगर, कोटद्वार, मोरी और दो छात्रावास देहरादून में बनेंगे। इसके अलावा ऋषिकेश के लिए पूर्व में स्वीकृत छात्रावास के नए भवन निर्माण के लिए भी बजट स्वीकृत हुआ है।
– 84 भवनों के पुनर्निर्माण के लिए प्रारंभिक स्तर के लिए 18.11 करोड़ मंजूर।
– 4.82 करोड़ की लागत से 187 शौचालय बनेंगे।
– 15.30 करोड़ से 255 स्कूलों की मरम्मत होगी।
– 9.08 करोड़ से 117 अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनेंगे।
– 3.7 करोड़ से 75 स्कूलों में चहारदीवारी बनेगी।
– 82 स्कूलों में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की लैब बनेंगी।
-प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में स्थित 1510 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, आउटडोर प्ले मैटेरियल के लिए 15 करोड़ मिलेंगे।
– 271 नए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू होगी। राज्य के 141 पीएम-श्री विद्यालयों को स्कूल बैंड दिया जाएगा।
– सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक स्तर पर बच्चों को 55 करोड़ से निशुल्क पाठ्य पुस्तक व यूनिफार्म मिलेगी।
– 34 स्कूलों में कंप्यूटर लैब।