सीएम पुष्कर सिंह धामी चमोली जिले के देवाल सवाड़ गांव में आयोजित अमर शहीद सैनिक मेले में पहुंचे। तीन दिवसीय मेले में गांव के अमर शहीदों को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।शुक्रवार को सर्वदलीय संयोजक मंडल की बैठक में संयोजक मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री द्वारा रक्षा मंत्रालय से स्वीकृत लोनिवि की ग्वालदम- नंदकेशरी- देवाल- वाण सड़क को बीआरओ को हस्तांतरित नहीं होने पर नौ दिसंबर से धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है।शनिवार शाम को पुलिस ने देवाल बाजार में फ्लैग मार्च किया। विधायक भूपाल राम टम्टा व एडीएम विवेक प्रकाश भी सवाड़ गांव पहुंचे। संयोजक मंडल के सदस्यों से अपनी बात मुख्यमंत्री से रखने का आग्रह किया जा रहा है। संयोजक मंडल के महाबीर बिष्ट, केडी मिश्रा व सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शिष्टमंडल मुख्यमंत्री को इस सड़क को बीआरओ को हस्तांतरित करने का ज्ञापन देगा।