एसएचए ने 27 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से अस्थायी निलंबित किया, अग्नि सुरक्षा दस्तावेज़ की कमी पर प्रतिबंध

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) ने राज्य के 27 निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के पैनल से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इन अस्पतालों को अनिवार्य अग्नि सुरक्षा अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के लिए दंडित किया गया है। एसएचए के निदेशक डॉ. वीएस टोलिया ने एक आदेश में कहा कि ये अस्पताल नए मरीजों को भर्ती नहीं कर सकेंगे। हालांकि ये अस्पताल भर्ती मरीजों का इलाज करना जारी रखेंगे।

यह अस्पताल हुए आयुष्मान योजना के पैनल से निलंबित

* KKBM सुभारती हॉस्पिटल देहरादून।

* आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा।

* देवभूमि हॉस्पिटल हरिद्वार।

* डॉ. टुर्ना सर्जिकल हॉस्पिटल सितारगंज

गोविंद हॉस्पिटल जोगीवाला देहरादून।

* कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर उधम सिंह नगर।

* महाजन हॉस्पिटल रुद्रपुर।

* महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल रुद्रपुर।

* ओजस हॉस्पिटल ज्वालापुर।

* पगिया हॉस्पिटल काशीपुर।

* पैनेसिया हॉस्पिटल ऋषिकेश।

* प्रज्ञा हॉस्पिटल झबरेड़ा हरिद्वार।

 

* प्रयास हॉस्पिटल खटीमा।

 

* सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उधम सिंह नगर।

 

* स्वास्तिक हॉस्पिटल काशीपुर।

 

* चारधाम हॉस्पिटल देहरादून।

 

* देवकीनंदन हॉस्पिटल काशीपुर।

 

* डॉ. कोहली लेप्रोस्कोपिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऋषिकेश।

 

* जोशी मल्टी स्पेशलिटी सेलाकुई देहरादून।

 

* लाइफ लाइन सुपर स्पेशलिटी रानीपुर हरिद्वार।

 

* नवीन हॉस्पिटल रूड़की।

 

* नेत्रम आई केयर देहरादून।

 

* पैनेशिया हॉस्पिटल धर्मपुर देहरादून।

 

* श्री राम आई केयर एंड नर्सिंग होम रुद्रपुर।

* स्पंदन हार्ट सेंटर ऋषिकेश।

* स्पर्श हॉस्पिटल उधम सिंह नगर खटीमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *